सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से की मुलाकात, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2021, 4:46 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज  तिकुनिया में प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि उन्होंने सरकार से मुआवजे के लिए दो करोड़ की मांग की थी। यदि पूरी नहीं हुई तो सपा सरकार आने पर पूरी करेंगे।

 

अखिलेश यादव ने कहा- परिवार के जितने भी सदस्य हैं जो परिवार आज मिला है मुझसे सब न्याय चाहते हैं और हम सब लोग सभी पॉलीटिकल पार्टीज इसलिए चलकर आ रहे हैं ताकि न्याय मिल सके। वीडियो देखा उसमें गृह राज्य मंत्री खुद कह रहे हैं मैं गृह राज्यमंत्री हूं, सांसद हूं, लेकिन उसके अलावा और भी कुछ हूं। यह अहंकार इसलिए है क्योंकि वह सरकार में है।

जिन लोगों की जान चली गई और जो गाड़ी चला रहे थे एफ आई आर दर्ज हो गई लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है अभी तक मंत्री के बेटे पर जो गाड़ी चला रहे थे। समाजवादी पार्टी सरकार ने मांग की थी कि सरकार प्रत्येक मृतक आश्रित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दें। सरकारी नौकरी दें।

 अगर यह सरकार मदद नहीं करती है तो समय आने पर सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी मदद करेगी।

गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप है उनको सजा मिलेगी और कानून उनको सजा देगा सुप्रीम कोर्ट जब सोमोटो ले लेगा तो वह खुद ही देखेगा कि कौन सी संस्था सही जांच कर सकती है। पुलिस पर हम भरोसा करते हैं कि वह हमारी रक्षा करेगी लेकिन वहीं पुलिस जान ले ले और यहां देखिए गृह राज्य मंत्री जिस पर जिम्मेदारी है कानून व्यवस्था और पुलिस की और वहीं पुलिस मदद ना कर रही हो उनकी।