फिरोजाबाद पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, कहा- बीजेपी संविधान को खत्म करने में लगी है
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव आज फिरोजाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर तंज कसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
फिरोजाबाद: जिले में आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने सरकार के मशीनरी और उनके काम पर प्रश्न चिन्ह लगाये। दरसल सपा पूरे प्रदेश में संविधान स्थापना स्तंभ लगाने के कार्यक्रम को कर रही है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बड़े सवाल केंद्र और राज्य सरकार पर कसे।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में अखिलेश यादव ने पार्टी की रणनीति का किया खुलासा, जानें कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रोफेसर ने कहा कि संविधान को बीजेपी खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1902 को छत्रपति शाहू महाराज ने स्टेट जॉन की स्थापना की थी। शोलापुर की उसमें नोकरी में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दलितों पिछड़े आदि के लिये की थी। इस सरकार ने संविधान की आत्मा ही खत्म कर दी है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथों, जानें किन-किन मुद्दों पर लताड़ा
उन्होंने कहा कि अनुछेद 13 में जो मौलिक अधिकार है वो भी खत्म कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी की सरकार में आलोचना कर दो तो चाहे गृह मंत्री हो या मंत्री तुरंत मुकदमा कायम हो जाता है।