मैनपुरी पहुंचे बदायूं सांसद आदित्य यादव, देखिये महाकुंभ भगदड़ पर कैसे घेरा यूपी सरकार को

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद आदित्य यादव बुधवार को मैनपुरी दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने यूपी सरकार को अपने निशाने पर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद आदित्य यादव बुधवार को मैनपुरी जनपद के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत किया। सांसद आदित्य यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कुछ अहम बयान भी दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समाजवोदी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने इस मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार महाकुंभ में स्नान करने वालों को हर दिन का आंकड़ा दे सकती है तो भगदड़ में मृतकों की आंकड़ा क्यों नहीं देती?

महाकुंभ पर बोले सांसद आदित्य यादव 
महाकुंभ पर उन्होने कहा कि यह देश के हर व्यक्ति के लिए गौरव का क्षण है और ऐसे में कई लोगों की बर्बरता से मौत होना, जान जाना, उनके छोटे-छोटे बच्चों की जान जाना। यह सब सरकार की विफलता की तरफ इशारा करता है।

यह भी पढ़ें | शिवपाल सिंह यादव: भाजपा के खिलाफ अब सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी लड़ाई

उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास कर रही है और प्रयास कर रही है कि किसी भी तरीके से जो बेकसूरों की जान गई है, उन लोगों की गिनती बाहर न आने पाए। क्योंकि कुंभ में आपने देखा होगा हर घंटे में आंकड़े आते थे कि कितने लोगों ने स्नान कर लिया यह सरकार इस जगह पर यह आंकड़े क्यों नहीं दे पा रही है कि कितने लोगों की भगदड़ में जान गई है।

उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में एक जगह नहीं बल्कि तीन जगह पर भगदड़ हुई। ऐसे में सरकार को आंकड़े निश्चित तौर पर जारी करनी चाहिए।

मिल्कीपुर में सपा की हार पर दिया ये बयान
मिल्कीपुर चुनाव नतीजों पर सपा सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन शासन खुद वोट डालने पर आतुर हो जाए तो चुनाव में निष्पक्षता बचती नहीं है। हम लोगों ने लोकसभा के अंदर भी मिल्कीपुर के चुनाव में हुई बेईमानी की आवाज उठाई है। जहां चुनाव आयोग पूरी तरीके से शांत हो गया।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: मैनपुरी में डिंपल यादव का तूफानी चुनाव प्रचार, सरकार पर साधा निशाना

ईवीएम और चुनाव आयोग पर बोले आदित्य यादव 
सपा सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आपको याद होगा कि जब 2024 का चुनाव हुआ और पहला सेशन लोकसभा के अंदर हुआ था। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना जो उद्बोधन दिया था। उसमें उन्होंने इस बात को उल्लेखित किया था कि हमारी 37 नहीं 47 सीट भी आ जाएगी अगर 80 में 80 भी आ जाएगी तब भी हम ईवीएम पर न भरोसा करते थे ना ही करेंगे।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का स्टैंड क्लियर है चाहे सीटें आए या ना आए ईवीएम कहीं ना कहीं लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा और सवालिया निशान बना हुआ है।










संबंधित समाचार