Dynamite News Exclusive: धर्मेंद्र यादव ने करहल में किया प्रचार, उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर भाजपा पर हमला

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को तेज प्रताप यादव के चुनावी कैंपेन के लिये करहल पहुंचे, जहां उन्होंने उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2024, 7:53 PM IST
google-preferred

करहल: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में मैनपुरी जनपद की हाई प्रोफाइल सीट करहल (Karhal) पर समाजवादी पार्टी का प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है। इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के प्रचार में डिंपल यादव (Dimple Yadav) से लेकर कई बड़े नेता करहल पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) गांव-गांव जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। 

धर्मेंद्र यादव सोमवार को चुनावी कैंपेन के लिये करहल पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। धर्मेंद्र यादव की जनसभा में महिलाओं और युवाओं की खूब भीड़ मौजूद रहीं। 

'हम निश्चित तौर पर जीतेंगे'

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत करते हुए बताया करहल का चुनाव हम निश्चित तौर पर जीतेंगे। उन्होंने मार्जिन की बात कहना जल्दबाजी हो जाएगी, लेकिन वोट परसेंट के आधार पर अच्छा चुनाव जीतेंगे। करहल विधानसभा की जनता का समाजवादी पार्टी और उसके प्रत्याशी को भरपूर सहयोग मिल रहा हैे। यह चुनाव हम बड़े अंतर से जीतेंगे। 

बीजेपी पर साधा निशाना

धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों को बदलने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) डरी हुई है। सरकार ने चुनाव कराने में कुछ असमर्थता जरूर जताई होगी, इसलिए चुनाव की तारीखों में को बदला गया है।

करहल सीट पर टिकी सभी की नजरें 

बता दें कि करहल विधानसभा पर होने वाला उपचुनाव इस बार बेहद खास है। इस चुनाव में सपा ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Singh Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने सैफई परिवार के रिश्तेदार अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com