सपा ने पूर्व नौकरशाह एसएम खान के निधन पर जताया दुख

समाजवादी पार्टी ने एसएम खान के निधन पर गहरा शोक जताया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2024, 6:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दलु कलाम के प्रेस सचिव रहे एसएम खान के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। 
सोमवार को दिए शोक संदेश में समाजवादी पार्टी ने कहा कि उनकी कमी को कभी पूरा नही किया जा सकता है। दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा ने कहा है कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट करियर के दौरान अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानदंडों को कायम रखा। 

Caption

दिवंगत अधिकारी की पत्नी शहनाज खान को लिखे पत्र में सपा ने कहा कि खान भारतीय सूचना सेवा के एक सम्मानित अधिकारी और उत्कृष्ट संचारक थे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव के रूप में अपने प्रतिष्ठित करियर में उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानकों को कायम रखा।

1982 बैच के पूर्व आईआईएस अधिकारी खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर खुर्जा में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।