पुलिस अधीक्षक का फरेन्दा थाने में अचानक औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने फरेंदा थाना का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को जरुरी निर्देश दिए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को फरेन्दा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस और थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने फरेन्दा थाने का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की और थाने के स्टोर रूम, कैंटीन, कार्यालय व्यवस्था, आवास, बैरक, शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया और थाने के रजिस्टरों के रख-रखाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने थाने के पुलिस कर्मियों को कर्तव्य और जिम्मेदारी के संबंध में दिशा-निर्देश दिए और महिला हेल्प डेस्क पर शिकायती प्रार्थना पत्र से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान फरेन्दा सीओ अनिरुद्ध पटेल, फरेन्दा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक, चौकी प्रभारी गंगा राम यादव, एसआई आशुतोष पाठक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Published : 
  • 29 March 2025, 3:07 PM IST

Advertisement
Advertisement