Sambhal: सपा डेलीगेशन ने संभल हिंसा पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता, सांसद बर्क ने BJP पर बोला हमला

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने सोमवार को संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



संभल: समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने सोमवार को संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में संभल पहुंचे सपा डेलीगेशन में सांसद जियाउर रहमान बर्क और कैराना सांसद इकरा हसन भी शामिल थीं। 

सांसद जिया उर रहमान बर्क का बयान

हिंसा पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने पर सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, ''संभल में हुई घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। ये हकीकत है कि संभल एक अति संवेदनशील जगह रही है और यहां पहले लोगों के तलाक व झगड़े थे। लेकिन ये भी एक हकीकत है कि 29 साल से अधिक समय से यहां हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई मतभेद नहीं है। लोग सुकून से रह रहे हैं। ये भी सच है कि संभल हिंसा में हमारे पांच लोग मारे गए हैं। हमने संभल के लोगों की संसद से लेकर विधानसभा में आवाज उठाने का काम किया।" 

यह भी पढ़ें | Sambhal: हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा डेलिगेशन, देंगे आर्थिक मदद

उन्होंने आगे कहा, "अफसोस सिर्फ इस बात का है कि हमारे लोग मारे गए और इसका दोष भी हमारे लोगों पर मढ़ा गया। हमें अपने संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि भले ही पुलिस और सरकार न्याय नहीं करेगी अदालत हमारे प्रति निष्पक्ष रहेगी।”

हिंसा में 5 लोगों की मौत

24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भीड़ ने पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोग घायल हो गए। हिंसा के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी।

अखिलेश यादव ने किया था ऐलान

यह भी पढ़ें | Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था।

बता दें कि प्रशासन ने हिंसा से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की है। अब तक 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें स्थानीय सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इक़बाल महमूद के बेटे समेत सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाया गया है।










संबंधित समाचार