

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
'देश में दोबारा चुनाव करा दें'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, आज सदन में प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं, वे सदन को भंग कर दें और दोबारा देश में एक साथ चुनाव हो जाये।
उन्होंने कहा कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन की इतनी ही जल्दी है तो इससे अच्छा समय क्या होगा, जब हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं। बहस कर रहे हैं, तो आज ये अपनी और पूरे देश की सरकार भंग कर दे और दोबारा चुनाव करा दें।
महिला आरक्षण को लेकर पूछा सवाल
अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए जो नारी वंदन अधिनियम लाया गया, क्या उससे महिलाओं को आरक्षण मिला? याद कीजिए सरकार ने कब फैसला लिया था।
अखिलेश यादव ने फिर एक बार भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप उनके जुमले में मत उलझिये। वो आपको और हमें उलझाना चाहते हैं। ये खोदने वाले लोग हैं और हम सब नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं।
संसद में जल्द पेश हो सकता है बिल
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को ‘एक देश एक चुनाव’ बिल को मंजूरी दी। ऐसे में अब जल्द ही मोदी सरकार इसे संसद में पेश कर सकती है।
एक साथ कराए जाएंगे चुनाव
'एक देश, एक चुनाव' के तहत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि पहले चरण में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को एक साथ कराना चाहिए।
कमेटी ने सिफारिश की है कि लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ संपन्न होने के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव हो जाने चाहिए।
लेकिन समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल और नेता इसका विरोध कर रहे हैं।