सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे कुंभ नगरी हरिद्वार, गंगा में डुबकी लगाकर किया ये काम

समाजवादी पार्टी के प्रमुख यादव हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थि विसर्जन कर पिंडदान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 January 2025, 1:44 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मकर संक्राति के मौके पर कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचे, जहां सपा मुखिया अपने चाचा राजपाल सिंह यादव का पिंडदान किया। अखिलेश यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार के चंडीघाट पर विधि-विधान के साथ अपने चाचा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर पिंडदान किया।

इससे पहले अखिलेश यादव ने महासंक्राति के पर्व पर मंगलवार को मां गंगा में डुबकी लगाई और दान किया।

इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव, बदायूं के सांसद आदित्य यादव और परिवार के अन्य लोग भी शामिल रहे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हम सब लोग परिवार के सदस्य हरिद्वार में हिंदू परंपरा के तहत होने वाले 16 संस्कारों में से एक पिंडदान संस्कार की अनुष्ठान व पूजा के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा के तट पर हमने यह पिंडदान का अनुष्ठान किया और पुण्यात्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए यहां के अपने पंडित जी के माध्यम से अनुष्ठान कराया। 

उन्होंने कहा कि चाचा राजपाल सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहें। यह हमारे लिए दुःख की घड़ी है। परंतु कुछ चीजें हमारे और आपके बस में नहीं रहती हैं। आना और फिर इस धरती पर रहकर जाना, यही प्रकृति है। प्रकृति के इस नियम को सभी को स्वीकार करना होता है। 

उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए दुखद है। परंतु चाचाजी ने अपने संपूर्ण जीवन में नेताजी का, पार्टी और परिवार की पूरी जिम्मेदारी के साथ जो भी सेवा कर सकते थे किया। उन्होंने सामने न आकर और  पीछे रहकर सेवा की और पूरे परिवार को हमेशा एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
 

Published : 
  • 15 January 2025, 1:44 PM IST

Advertisement
Advertisement