

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। इस सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का नाम शामिल है। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव..
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हर जगह हलचल तेज हो चुकी है। हर पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में बिजी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।
इस सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का नाम शामिल है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
No related posts found.