Sourav Ganguly: सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, अस्पताल से बाहर आने पर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से बाहर निकल कर उन्होंने मीडिया से बात की और अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली


कोलकाताः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

आज उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिछले हफ्ते दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है। अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। सौरव गांगुली ने कहा कि वो अब ठीक हैं और जल्द ही वापसी करेंगे।

बता दें की उन्हें शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को ही एंजियोप्लास्टी की गई थी। वुडलैंड अस्पताल की प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने बुधवार को बताया-गांगुली क्लिनिकली फिट हैं। उन्होंने अच्छी नींद ली और खाना खाया। वह एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं। इसलिए अब वह कल घर जाएंगे। यह उनका निजी फैसला है।










संबंधित समाचार