सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र,जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की जनता के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि वह स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली (Rae Bareli) की जनता के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि वह स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

उन्होंने रायबरेली की जनता का आभार जताया और कहा कि वह भले ही सीधे तौर पर उनका प्रतिनिधित्व न करें, लेकिन उनका मन-प्राण सदा वहां की जनता के साथ रहेगा।

यह भी पढ़ें: अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से जाएंगे उच्च सदन, आज दाखिल करेंगे नामांकन 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनिया गांधी ने पत्र में कहा, ' अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा करने का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके साथ रहेगा।'

सोनिया गांधी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल किया। पहली बार वह उच्च सदन में जा रही हैं। वह 1999 से लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्य हैं। वह 2004 से रायबरेली का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रही हैं।










संबंधित समाचार