सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मामला चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव का है, जहां सोमवार को महिला का शव फांसी के फंदे में झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला की पहचान 22 वर्षीय फूलमति के रुप में हुई है। घटना के समय परिजन गांव में ही सगाई समारोह में शामिल होने गए थे, घर में दूसरी महिला जब किसी काम के लिए गईं तो फांसी के फंदे में झूलता देख सन्न रह गयी। जिसके बाद घर और गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फ़ानन में महिला को फंदे से उतारकर सीएचसी चोपन लाया गया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, देखिये किसने रची हत्या की साजिश
मौके पर पहुंचे मायका पक्ष से महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और कहा यह मामला आत्महत्या का नही ब्लकि हत्या का हैं।
मृतक महिला ने गांव में रहने वाले युवक से दो साल पहले शादी की थी, महिला अपने पीछे एक साल की मासूम बच्ची को छोड़ गईं। पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस