सोनभद्र: जल निकासी की समस्या ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी, अधिकारी मौन

डीएन ब्यूरो

विकास खंड कोन के ग्राम डोमा में ग्रामीणों के सामने बड़ी मुसीबत आ गई है। जिसने यहां के लोगों में आक्रोश है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जल निकासी की समस्या ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी
जल निकासी की समस्या ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी


सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विकास खंड कोन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला डोमा में जलनिकासी की गंभीर समस्या ने स्थानीय ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। जलनिकासी का पानी न निकलने से गांव के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने जानबूझकर मिट्टी डालकर जलनिकासी के पानी को रोक दिया है, जिससे जलभराव और बढ़ गया है। इसको लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। जलभराव के कारण गांव में गंदगी फैल रही है और छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: सोनभद्र में खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाया मासूम

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीण बार-बार प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि योगी सरकार जल्द ही नाले का निर्माण कराएगी, लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। मौके पर सुशील कुमार, महेंद्र, धनंजय, शिव, बृजमोहन, अमेरिका, राजन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी कब जागते हैं या ग्रामीणों की यह समस्या यूं ही बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

 










संबंधित समाचार