Sonbhadra: चोपन गांव में सेक्रेटरी की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान, ब्लॉक कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र में सचिव की अनुपस्थिति के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ रुक गया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: जिले के चोपन गांव में सचिव की अनुपस्थिति के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ रुक गया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महीनों से सेक्रेटरी की नियुक्ति नहीं होने के चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान एडीओ पंचायत ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

ग्रामीणों की समस्याएं

ग्रामीण अजय साहनी ने बताया कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है। मृतक राजेंद्र के परिवार का बीमा प्रक्रिया रुकी हुई है, क्योंकि उनका परिवार रजिस्टर तैयार नहीं हो पाया है। मनरेगा के तहत काम करने के बावजूद कई मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ है। ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

यह भी पढ़ें | UP News: सोनभद्र में शिव मंदिर से शिवलिंग गायब, स्थानीय लोगों में आक्रोश

गांव की एक अन्य महिला गंगाजली ने बताया कि उन्हें अभी तक सरकारी आवास नहीं मिला है। मनरेगा के तहत काम भी बंद है और जो काम हुआ था, उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। गंगाजली ने उम्मीद जताई कि प्रदर्शन के बाद उनकी समस्याओं पर कार्रवाई होगी।

प्रशासन का आश्वासन

एडीओ पंचायत काशीराम ने बताया कि शनिवार को नए सचिव की पोस्टिंग हो गई है। छुट्टी पर चल रहे पुराने सचिव की जिम्मेदारी नए सचिव को सौंप दी गई है। आवास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सर्वे किया जा रहा है और इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मनरेगा के रुके हुए भुगतान की जांच की जाएगी और बिजली संबंधित शिकायतों का समाधान जल्द होगा।

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान हो और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को समय पर मिले। प्रशासन की ओर से दी गई नई नियुक्ति और आश्वासनों के बाद अब ग्रामीण समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार