

सोनभद्र में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पलट गई। मालागाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि मिट्टी के धसने से ऐसाा हुआ, जिससे कि पटरी के दबने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के बांसी में uprvunl का कोयला लेकर जा रही थी, जहां यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मिट्टी धसने की वजह से पटरी दबने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए। वीडियो में पलटे हुए मालगाड़ी के डिब्बों को साफ-साफ देखा जा सकता है।
बेपटरी हो गए 2 डिब्बे
मिली जानकारी के अनुसार मामला शक्तिनगर का है। जहां कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पलट गई। मालगाड़ी के पलटने से कोयले से लदी दो गाड़िया उलट गई। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से बाहर आ गए हैं। मालगाड़ी के पलटने से कोयले से लदी दो गाड़िया उलट गई। मालगाड़ी के पलटे हुए डिब्बे को वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है।
कोयला लेकर जा रही थी मालगाड़ी
कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के बांसी में uprvunl का कोयला लेकर जा रही थी मालगाड़ी बेपटरी हो गई। गाड़ी के पलटने का कारण बताया जा रहा है कि मिट्टी धसने की वजह से पटरी दबने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे।