सोनभद्र: नरकंकाल मिलने से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने डीएनए जांच के लिए भेजा

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र जनपद में रविवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नरकंकाल मिलने से हड़कंप
नरकंकाल मिलने से हड़कंप


सोनभद्र: जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी घटना सामने आयी है। पोखरा ग्राम पंचायत के परसाटोला गांव स्थित बंधे के किनारे एक नर कंकाल का सिर व पैर मिला। कंकाल के पास से लोवर और गमछा भी मिला। नर कंकाल मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव की एक महिला ने गमछे और लोवर से अपना बेटा होने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल सिर और पैर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत के परसाटोला गांव की है। 

जानकारी के अनुसार राम प्रकाश (35) पुत्र रामकिसुन निवासी परसाटोला पोखरा पिछले एक साल से घर से गायब था। परिजनों ने युवक की नाते- रिश्तेदार में काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने युवक की गुमशुदा की सूचना थाने पर भी दी लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। 

शनिवार को गांव के लोग बंधे में मछली मार रहे थे। वहीं बंधे के किनारे एक छोर पर कंकाल में सिर मिला और दूसरे छोर पर एक पैर का कंकाल मिला। सिर के पास गमछा और पैर के पास लोवर मिला। लोगों ने इसकी खबर गांवों वालों और गायब हुए परिजनों को दी। 
सूचना पर पहुंची युवक की मां अंजोरिया देवी ने गमछे और लोवर को अपने बेटे का बताया और अपने बेटे का कंकाल होने का आशंका जताई।  

गुमशुदा युवक के चाचा गजानंद और भाई रामकेवल ने बताया कि पिछले वर्ष चैनपुर निवासी अशोक गुप्ता अपने साथ गुमशुदा रामप्रकाश को लेकर शाम को घर से निकला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। जब घरवालों ने अशोक से पूछा तो उसने परसाटोला तिराहे पर उसे छोड़ने की बात कही। कई दिनों तक कई खबर ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

मृतक की मां अंजोरिया देवी का बेटे के वियोग में रो -रो कर बुरा हाल हो गया है। गुमशुदा युवक की मां अंजोरिया ने पुत्र की तलाश के लिए बभनी पुलिस, तहसील दिवस सहित पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई थी। 

मां ने पत्नी सहित पास के गांव के युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था। मां की शिकायत पर बभनी पुलिस ने 22 जुलाई को युवक की गुमशुदगी दर्ज कर लिया था। 

मामले में पुलिस ने बताया कि बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला गांव में तालाब के किनारे एक सुखी खोपड़ी व पैर के निचले हिस्से की हड्डी मिली है जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं डीएनए के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट में जो भी जानकारी सामने आयेगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार