Accident in Sonbhadra: UP में नही थम रहा तेज रफ्तार का कहर, जानिये कैसे ट्रक बना बच्ची के लिए काल

डीएन ब्यूरो

कड़ाके की ठंड में यूपी के अलग अलग जिलों में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में बच्चे की मौत
सड़क हादसे में बच्चे की मौत


सोनभद्र: देश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का है, जहां सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक काल बनकर आया और अचानक से बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की पहचान अंकुश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता, निवासी नेवारी मोड़ के रूप में हुई है।

मासूम की गई जान

यह भी पढ़ें | CM Yogi सोनभद्र दौरे पर पहुंचेंगे थोड़ी देर में, जानिये खास तैयारियां और पूरा कार्यक्रम

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक को पकड़ा गया और ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया गया। घटनास्थल पर जुटे परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर चालक को पकड़ लिया, और उसकी पिटाई भी की। सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बाद में जुगैल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से चालक को भीड़ से सुरक्षित बचाया गया। इस घटना के बाद मासूम के परिवार में कोहराम मच गया, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रशासन पर उठाए सवाल

स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका आरोप था कि घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि इस क्षेत्र में अवैध बालू खनन भी जारी था। ग्रामीणों ने कहा कि घटना के कुछ समय पहले ही डायल 112 इसी क्षेत्र से गुजर रही थी, लेकिन किसी ने समय पर सहायता नहीं दी।

यह भी पढ़ें | खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस में हुई लीकेज से हुआ हादसा, आठ लोग झुलसे

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार