सोनभद्र में अलग अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, देखिए कैसे जुटी भीड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नववर्ष की खूब धूम देखी गई। ओबरा तहसील के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने अलग-अलग तरीके से नये साल को सेलेब्रेट किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में नववर्ष 2025 नववर्ष की खूब धूम देखी गई। ओबरा तहसील के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने अलग-अलग तरीके से नये साल को सेलेब्रेट किया। किसी ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना के बाद भगवान का आशीर्वाद लिया तो किसी ने प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर जाकर अपने दिन को खास और यादगार बनाया।

डाइनामाइट न्यूज के कैमरे में भी इस दिन की यादगार और मनमोहक तस्वीरें कैद हुई।

सोनभद्र जनपद टूरिस्ट केंद के रुप में विकसित हो चुका है। इसका जीवंत उदाहरण आज नए साल के अवसर पर जश्न मनाने पहुंचे लोगों की बेतहाशा भीड़ से लगाया जा सकता है।  

जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में माथा टेका और मां का आशीर्वाद लिया। 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, घायल

सोनभद्र के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में से एक अबाड़ी पिकनिक स्पॉट अपने मनमोहक दृश्य के लिए जाना जाता है, जहां नये साल के पहले दिन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कई सैलानी तीर धनुष लेकर निशाना साधते नजर आये। 

शक्तिपीठ धाम आये एक श्रद्धालु नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि वो वर्षों से यहां हर साल आते रहते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं।
महिला श्रद्धालु अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यहां माता रानी के दरबार में आते हैं। माता रानी उनकी मुरादें पूरी करती है।

झारखंड से यहां घूमने के आये एक पर्यटक ने बताया कि उन्हें पता चला कि सोनभद्र में एक मिनी गोवा है। वो गोवा नहीं जा सकते इसलिये नये साल पर यहां आ गये।

मिर्जापुर से आये युवक नीरज कुमार ने कहा कि यहां माता रानी के मंदिर में आकर बहुत अच्छा लगा है। ये घूमने की भी बेस्ट जगह है।
एक महिला पर्यटक सोहेला खातून ने कहा कि उसे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के पहाड़, नदियां और पूरा दृश्य बेहद मनमोहक है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Sonbhadra: सोनभद्र में बेलगाम कार ने साइकिल सवार को रौंदा, 1 की मौत, एक घायल

नये साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिये मंदिर कमेटी ने भी यहां विशेष सुविधाओं का इंतज़ाम कर रखा है। चोपन पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैद रही। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली, झारखंड के गढ़वा और बिहार सहित वाराणसी और मिर्जापुर के अधिकतर श्रद्धालुओं की भीड़ अक्सर वीकेंड पर आते रहते है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार