Sonbhadra News: जंगल में लगी भीषण आग, लपटों से झुलसे ग्रामीण, देखिए दर्दनाक वीडियो

जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग लगने से हड़कंप मच गया है। आग की चपेट में आकर कई ग्रामीण झुलस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 March 2025, 7:43 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी इलाके में सिदहवा मार्ग पर गुरुवार को जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी लपटें गांव तक पहुंच गईं। स्थिति गंभीर होती देख गांव के प्रधान प्रतिनिधि भोलाराम अन्य ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग बुझाने के दौरान झुलसे प्रधान प्रतिनिधि भोलाराम को ग्रामीणों ने तत्काल ऐंबुलेंस की मदद से डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर लैंको परियोजना से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, डायल 112 पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल, आग किन परिस्थितियों में लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
 

Published : 
  • 27 March 2025, 7:43 PM IST

Advertisement
Advertisement