सोनभद्र: इंडियन ऑयल का डीजल लेकर जा रहा टैंकर पलटा, दो लोग घायल, डीजल लूटने के लिए लगी भीड़
यूपी के सोनभद्र में डीजल लेकर जा रहा टैंकर पलटने से चालक व क्लीनर घायल हो गए। वहीं टैंकर से गिर रहे डीजल को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: इंडियन आयल डिपो मुगलसराय से डीजल लेकर अनपरा के बांसी पेट्रोल पंप जा रहा टैंकर पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंडियन आयल डिपो मुगलसराय से डीजल लेकर अनपरा के बांसी पेट्रोल पंप जाते समय पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद के पास टैंकर पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद लोग टैंकर में से गिर रहे डीजल को लूटने में लग गए। आस-पास के लोग बाल्टी, डिब्बे भर भर कर डीजल अपने घर ले जाने लगे।
यह भी पढ़ें |
Car Accident: बेकाबू कार के पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा
घटना की सूचना पाकर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक ने क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा करवा दिया है। ट्रक चालक जवाहर उम्र 40 वर्ष निवासी सतबहनी थाना बभनी ने बताया कि बुधवार की भोर में लगभग 4 बजे जब वह तुर्रा चौराहे से आगे बढ़ा तो टैंकर का ब्रेक अचानक काम करना बंद कर दिया, इस दौरान अचानक सामने से और पीछे से वाहन आने से उसने जब ट्रक को बाई ओर किया तो वह सीधा पहाड़ी में जाकर टकराकर पलट गया।
हादसे में ट्रक ड्राइवर जवाहर के अलावा उस पर तैनात दूसरे चालक राकेश यादव पुत्र दीनबंधु निवासी पड़री थाना म्योरपुर को भी चोटे आई हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। उधर टैंकर पलटने की सूचना जब चौराहे तक पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग बाल्टी, डिब्बा लेकर टैंकर से गिर रहे डीजल को लेने लगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में दर्दनाक हादसा, जैक के टूटने से पलटा ट्रक, एक की मौत
इस दौरान टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर भी बहने लगा, जिससे इधर से आने जाने वाहन भी फिसलने लगे। कई दो पहिया वाहन तो गिर भी गए जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई।