सोनभद्र: बारिश में भरभराकर गिरा मकान, घर में सो रहे थे बच्चे

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बारिश के कारण एक गरीब का आशियाना उजड़ गया। मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर में तीन नाबालिक बच्चे सो रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2024, 5:01 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्लभभाई नगर वार्ड- 8 मोहल्ला मनरहवा में बरसात के कारण कच्चा मकान गिर गया। हादसे के वक्त घर में तीन नाबालिग बच्चे सो रहे थे। मलबे में दबने के कारण तीनों घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मनरहवा निवासी पन्नालाल पुत्र बाबूराम ने बताया कि बीती रात में तेज़ बारिश के कारण उसका कच्चा मकान भरभरा के गिर गया। 

उन्होंने बताया कि मकान के अंदर सो रहे उनके तीनों बच्चे दब गए। आनन-फानन में तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। एक कि हालत गंभीर देख संयुक्त अस्पताल डिबुलगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार होने के बाद बालक को छुट्टी दे दी गई। 

घायल रमाशंकर (16) को आंख के पास चोट लगी हैं, जबकि संदीप (14) व रामसुभग (12) को हल्की फुल्की चोटे लगी हैं। 

सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल वर्षा वर्मा ने बताया जांच रिपोर्ट कानूनगो को प्रेषित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे।