सोनभद्र: परिजनों ने डांटा, बच्चों ने उठाया ये कदम, जानिये कैसे पुलिस ने रोका अनहोनी को
सोनभद्र में माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से तीनों बच्चें अचानक कही चले गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परिजनों की डांट से नाराज होकर तीनों बच्चे अचानक से कही चले गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा टोला भैरवा गाँव के निवासी प्रेम कुमार ने 3 फरवरी को दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उनके तीनों बच्चे घर से लापता हैं।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में युवक की हत्या का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, देखिये किसने की हत्या
प्रेम कुमार ने बताया कि 2 फरवरी को उन्होंने बच्चों को डांटा था, जिसके बाद तीनों बच्चे घर से कहीं चले गए। सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज थाना और हिन्दुआरी चौकी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
चौकी प्रभारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश अभियान चलाया और तीनों बच्चों को औरहवा के जंगल से होते हुए सिधी चुर्क के पास से बरामद किया। बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चों की सकुशल वापसी पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम