सोनभद्र: पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, हर घर नल योजना लागू करने की मांग

सोनभद्र के खैरटिया गांव में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण तरस रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2024, 3:39 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: ओबरा तहसील के बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया ग्राम शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है। ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री 'हर घर नल योजना' लागू करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है। ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया, बाड़ी , बगमनवा, एवं बिल्ली आंशिक जैसे टोला पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खैरटिया की आबादी करीब 15000 के पास है। लेकिन अब तक भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर है। रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटीया में बोरिंग भी सफल नहीं है। यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक हो चुके है। 

महेश अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया। 

ग्रामीणों ने मांग की की तत्काल सर्वे करा कर चालू वर्ष में खैरटीया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए। क्षेत्र में वाटर लेवल अत्यधिक नीचे जाने के बारे में महेश अग्रहरी ने इसका कारण हैवी ब्लास्टिंग बताया। खदानों में हैवी ब्लास्टिंग प्रतिदिन की जाती है। जिस वजह से पानी का जलस्तर नीचे चला जा रहा है। 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश अग्रहरी, शिवनाथ जायसवाल, फूलचंद, धर्मजीत, मनीष, शेरू चेरो, संगीता भारती, संत कुमार ,विकास भारती उमेश शुक्ला, सतीश तिवारी, संतोष गुप्ता, मंगरु गुप्ता, किरण देवी, सत्यम जायसवाल , अखिलेश जायसवाल, इंद्रदेव जायसवाल, फूलचंद, जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

Published : 
  • 16 June 2024, 3:39 PM IST

Advertisement
Advertisement