

सोनभद्र में रविवार से लापता युवक का शव गुरूवार को पहाड़ी नाले से बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में रविवार से लापता युवक का शव गुरूवार को पहाड़ी नाले से बरामद किया गया। परिजन लापता युवक की तलाश में जुटे हुए थे। अब युवक का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक युवक की पहचान रामवृक्ष पनिका पुत्र संतोष पनिका के रूप में की गई। युवक का शव घिवहि गांव के जंगल के नाले में मिला।
शव मिलने की सूचना के बाद पीड़िते परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने रामवृक्ष की पहचान की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि संतोष पनिका की हत्या कर नाले में शव फेंका गया है। खबर लिखे जाने तक कोई लिखित ताहिर पुलिस को नहीं दी गई थी।
युवक की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पुलिस मामले का जांच में जुट गई है।