Sonbhadra: डाला नगर पंचायत में जमकर धांधली और बंदरबांट को लेकर सभासदों ने खोला मोर्चा
सोनभद्र जनपद के डाला नगर पंचायत में विकास कार्यों में धांधली और सरकारी पैसों के बंदरबांट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के नवसृजित डाला नगर पंचायत में विकास कार्यों में धांधली और सरकारी पैसों के बंदरबांट का मामला उजागर हुआ है। जिसके खिलाफ सभासदों ने सोमवार को मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला डाला नगर पंचायत में अंदरखाने बड़े स्तर भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए सभी सभासदों प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
सभासदों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई जगह ऐसे कार्य हो रहे हैं, जो मानकों के विपरीत हैं। डाला नगर पंचायत में अंदरखाने जमकर धांधली और सरकारी पैसों का बंदरबांट हो रहा है।
वार्ड 9 सभासद प्रतिनिधि आंशु पटेल ने नगर पंचायत पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों को लेकर दिये गये प्रस्तावों को पारित नहीं किया जाता है। अधिशासी अधिकारी कभी फोन नहीं उठाते हैं। हम किससे शिकायत करें।
वार्ड-7 के सभासद विशाल कुमार का कहना है कि ये पुरानी सड़कों की डेटिंग-पैंटिंग कर नई दिखा देते हैं। जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: सोनभद्र में ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: