Sonbhadra Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी 2 बसें आपस में टकराई, लोगों ने सरकार पर उठाए सवाल

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र में रविवार दोपहर बड़ा सड़का हादसा हो गया। महाकुंभ जा रही बस एक दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस से टकरा गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

सोनभद्र में बसों का हुआ एक्सीडेंट
सोनभद्र में बसों का हुआ एक्सीडेंट


सोनभद्र: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार दोपहर दो बसों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव के पास हुआ, जहां भगवती फिलिंग स्टेशन के समीप दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक बस उड़ीसा से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही थी, जबकि दूसरी बस छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों बसों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें उड़ीसा की बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Road Accident: महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की गाड़ी के ट्रक ने उड़ाए परखच्चे, परिवार के 7 लोग थे सवार

बस चालक पर नशे में होने का आरोप

हादसे के बाद उड़ीसा की बस में सवार श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ जा रही बस का चालक नशे में था। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद आरोपी चालक बस लेकर करीब दो किलोमीटर तक भागा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

श्रद्धालुओं ने उठाए प्रशासन पर सवाल

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: खेलते समय मासूम बच्चे के साथ ऐसा क्या हुआ कि पूरे गांव में मच गया हड़कंप

हादसे के बाद श्रद्धालुओं ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। श्रद्धालुओं ने यह भी शिकायत की कि दुर्घटना के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे मृतका के शव को डाला गाड़ी से ले जाना पड़ा।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार