सोनभद्र: हाईकोर्ट के आदेश बाद अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के बुडहर कला गांव में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए आठ घरों को जमींदोज कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र:(Sonbhadra) राबर्ट्सगज (Robertsganj) कोतवाली क्षेत्र के बुडहर कला गांव में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण (Enchorchment) को हटाते हुए आठ घरों को जमींदोज (Bulldozer) कर दिया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सत्येंद्र रॉय के साथ साथ राबर्ट्सगज तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार गांव का एक व्यक्ति गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के लिये हाईकोर्ट गया था। हाईकोर्ट ने प्रशासन को अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 300 मीटर अवैध कब्जा हटाया गया, अतिक्रमणकारियों में दहशत
बुलडोजर से किया जमीदोंज
इसी आदेश के पालन के क्रम में रॉबर्ट्सगंज तहसील से तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ बुढार कला गांव पहुंचे और ग्राम समाज की जमीन पर बने हुए भवन को बुलडोजर की मदद से जमीदोंज कर दिया। गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कई घंटे तक जारी रही।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, 27 बीघे जमीन कराई जा रही कब्जा मुक्त