Entertainment News: कॉमेडी जॉनर बेहतर कर सकती हैं सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह कॉमेडी जॉनर की फिल्में बेहतर कर सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2019, 5:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह कॉमेडी जॉनर की फिल्में बेहतर कर सकती है।

सोनम और दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। किस्मत और मेहनत के द्वंद के बीच फंसी इस कॉमिडी फिल्म को लेकर सोनम से पूछा गया कि क्या वह केयरफ्री, हैपी गो लकी लड़की के किरदार में खुद को ज्यादा सहज मानती हैं? जवाब में सोनम ने कहा,“मुझे लगता है कि मैं कॉमिडी जॉनर को बेहतर कर सकती हूं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

वहीं, ऑडियंस को लगता है कि मैं ‘रांझणा’, ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में ज्यादा अच्छी लगती हूं। मुझे खुद नहीं पता है कि मेरा जॉनर क्या है लेकिन मैं कॉमिडी में ज्यादा कंफर्टेबल और इजी महसूस करती हूं।”

सोनम से जब पूछा गया कि वह असल जिंदगी में लोगों के लिए कितनी लकी हैं तो उन्होंने कहा,“मेरे नाम सोनम का मतलब ही लकी है। जब मैं पैदा हुई थी, तब से ही मेरे पापा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

‘राम-लखन’, ‘तेजाब’ जैसी फिल्में सफल रहीं। कई पंडितों ने मेरी पत्री देखकर कहा है कि मेरी जिंदगी में जितने भी मर्द हैं, मैं उनके लिए बहुत लकी रहूंगी। वैसे मैं निजी तौर पर कर्म के साथ-साथ किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। मुझे लगता है कि किस्मत का हाथ हर किसी की जिंदगी में होता है।” (वार्ता)

Published : 
  • 30 August 2019, 5:21 PM IST