Sonali Phogat: जानिए कौन हैं बीजेपी नेता सोनाली फोगट? जिनकी हो गई गोवा में मौत, देखें तस्वीरें

डीएन ब्यूरो

हरियाणा से भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगट का गोवा में निधन हो गया। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं। डायनामाइट न्यूज़ पर तस्वीरों में जानें दिवंगत राजनेता सोनाली फोगट के जीवन के खास फैक्ट्स

हरियाणा में हुआ जन्म

सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1976 को हरियाणा के फतेहाबाद के भुथन गांव में हुआ था।

सोनाली फोगाट का परिवार

सोनाली फोगाट की शादी संजय फोगट से हुई थी, लेकिन साल 2016 में संजय फोगट की मौत हो गई। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा फोगट है।

रह है चुकी टीवी एंकर

सोनाली ने अपने करियर की शुरूआत साल 2006 में दूरदर्शन पर एक हरियाणवी शो में एंकर के तौर पर की थी।

सोशल मीडिया स्टार

सोनाली को टिक-टॉक वीडियो की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली। जिसके बाद सोनाली एक सोशल मीडिया स्टार बन गई।

2008 में हुई बीजेपी में शामिल

सोनाली 2008 में भाजपा में शामिल हुईं और 2019 में उन्होंने आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ा। हालांकि वह कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हार गईं थी।

बिग बॉस कंटेस्टेंट

सोनाली फोगट टीवी के फैमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का भी रह चुकी है।

भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष

वह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं।








संबंधित समाचार