Social Media News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स रहें सतर्क, आपकी छोटी सी लापरवाही पहुंचा सकती है जेल

आज के जमाने में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

 नई दिल्ली: आज का जमाने में सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं, यहां लोग रोज़ाना अपने विचार, फोटो, वीडियो और जानकारी शेयर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल आपको जेल तक पहुंचा सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर की गई एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आपको काफी सावधानी से करना चाहिए क्योंकि ये आपको जेल में भी पहुंचा सकती है। सोशल मीडिया पर अगर आप किसी झूठी खबर, अफवाह या भड़काऊ पोस्ट को शेयर करते हैं तो यह आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध माना जाता है।

इससे सामाजिक शांति भंग हो होती है और इसके लिए आपको जेल हो सकती है। इसके अलावा धर्म,जाति,लिंग या क्षेत्र के आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह के खिलाफ नफरत फैलाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना कानूनन अपराध है। यह साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।

महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, वीडियो या उन पर अपमानजनक टिप्पणी करना आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसा करने पर जेल और जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।