गोवा के विधानसभा अध्यक्ष की सामाजिक पहल, महाराष्ट्र के अनाथ भाई-बहन के लिए बनवाएंगे घर
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि वह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के दो नाबालिग और अनाथ भाई-बहन के लिए घर बनवाएंगे। दोनों बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पणजी: गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि वह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के दो नाबालिग और अनाथ भाई-बहन के लिए घर बनवाएंगे। दोनों बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं।
तवाड़कर ने ‘श्रम धाम’ पहल शुरू की है जिसके तहत उन्होंने दक्षिण गोवा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र कानाकोना में जरूरतमंद लोगों के लिए 20 घरों के निर्माण की सुविधा प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: मु्ख्यमंत्री सावंत ने किया दावा, नहीं बंद होगा डैबोलिम हवाई अड्डा
यह भी पढ़ें |
विपक्षी दलों ने वित्तीय योजना पर गौर करने के लिए सरकार से मांगा समय, जानिये पूरा अपडेट
विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि स्थानीय पंचायत से अनुरोध मिलने पर उन्होंने महाराष्ट्र के मिराज तालुका के अरग गांव के भाई-बहन के लिए इस पहल का विस्तार करने का फैसला किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरग पंचायत के सरपंच एसएस नाइक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि बच्चों के पिता की वर्ष 2018 में मौत हो गई थी, जबकि वर्ष 2019 में उनकी मां का भी निधन हो गया।
यह भी पढ़ें |
गोवा में पणजी के पास वाले इलाकों में रहने वाले 200 लोगों ने छोड़ा घर, जानिये क्या है वजह
पंचायत ने तवाड़कर से बच्चों के लिए घर बनवाने में मदद करने का अनुरोध किया है, जो फिलहाल जर्जर अवस्था में है।