मु्ख्यमंत्री सावंत ने किया दावा, नहीं बंद होगा डैबोलिम हवाई अड्डा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उत्तरी गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) के चालू होने के बाद भी डैबोलिम हवाईअड्डे को बंद नहीं किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उत्तरी गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) के चालू होने के बाद भी डैबोलिम हवाईअड्डे को बंद नहीं किया जाएगा।
डैबोलिम हवाईअड्डा, भारतीय नौसेना अड्डे का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: गोवा में छह फरवरी को भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे
सदन के पटल पर इस मुद्दे को उठाते हुए निर्दलीय विधायक अलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने आरोप लगाया कि जीएमआर के पदाधिकारी डैबोलिम हवाईअड्डे पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करने के लिए भारतीय नौसेना पर दबाव बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले देख इस राज्य के सीएम ने लोगों को दी ये खास सलाह
विधायक ने दावा किया कि एमआईए के चालू होने से डैबोलिम हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या में कमी आई है।
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
दक्षिण गोवा में स्थित डैबोलिम हवाईअड्डा नौसेना अड्डा आईएनएस हंसा का हिस्सा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चर्चा के दौरान सावंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में निर्णय लिया कि एमआईए के चालू होने के बाद भी डैबोलिम हवाईअड्डे का परिचालन जारी रखेगा। उन्होंने दोहराया कि यह हवाईअड्डा भविष्य में भी काम करता रहेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी, बिहार और अन्य क्षेत्रोंं के प्रवासी मजदूरों ने दिये 90 फीसदी अपराधों को अंजाम, जानिये किसने किया ये दावा
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यूरी अलेमाओ ने आरोप लगाया कि एमआईए की मदद के लिए डैबोलिम हवाई अड्डे को 'भूतिया हवाई अड्डे' में बदल दिया जाएगा।
यूरी ने चिन्हित किया कि जनवरी 2023 में डैबोलिम हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों की संख्या 5095 थी, जो दिसंबर 2023 में घटकर 3510 रह गयी।