इटली में कोरोना वायरस से अबतक 52 लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है और करीब 2036 लोग इस वायरस की चपेट में है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2020, 9:47 AM IST
google-preferred

रोम: इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है और करीब 2036 लोग इस वायरस की चपेट में है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की चपेट में तट पर खड़े क्रूज शिप से 119 भारतीयों को दिल्ली लाया गया

नागरिक सुरक्षा प्रमुख एंजेलो बोरेली ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस से अभी तक 62 लोग ठीक हो गए है जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 149 हो गयी है और इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 से 52 हो गयी है।

नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 2036 हो गयी है जो शनिवार तक 1577 थी।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना वायरस के कहर के साथ हाहाकार 

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से अबतक 85,000 लोग प्रभावित हुए है, जिसमें से 2,900 लोगों की मौत हो चुकी है तथा लगभग 40,000 को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। (वार्ता)

Published :