Weather Update: उत्तर भारत में फिर लौटा सर्द मौसम, पहाड़ों में बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप, जानिये मौसम अपडेट
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड ने फिर दस्तक दे है। कई पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बर्फबारी की खबर है। बर्फवारी से जहां कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ गई वहीं श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली/जम्मू/शिमला: उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां ठंडी हवाएं चल रही है वहीं कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की वादियों में फिर से बर्फवारी और बारिश से तापमान में तेजी से गिरवाट दर्ज की गई है। अगले दो दिन में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की आशंका जतायी जा रही है, जिससे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण अगले दो-तीन दिनों तक मौसम बेहद सर्द रहने वाला है। पहाड़ों से आने वाली शीतलहर का प्रकोफ उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में बर्फीली हवाओं का सितम जारी, इन जगहों पर बारिश की आशंका
उत्तराखंड में 25 जनवरी के लिए कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। साथ ही टिहरी,पौड़ी, नैनीताल में भी मध्यम बारिश का अलर्ट है। वहीं, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है। कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी से दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई, जिससे घाटी में बुधवार को विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन बढ़ने पर बारिश की तीव्रता कम होने का पूर्वानुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: भूस्खलन से पूरे प्रदेश के कई संपर्क मार्ग प्रभावित, आम जनजीवन अस्त व्यस्त
हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है तो कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल रही है। मनाली में बर्फबारी हो रही है तो वहीं, कुल्लू में बारिश का दौर जारी है। कुल्लू में आज मध्यम बारिश रहेगी।
मौसम विभाग की मानें तो आज, 25 जनवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रहेगा। मनाली में बर्फबारी का ये दौर 29 जनवरी तक जारी रहने वाला है। 29 जनवरी तक लगातार मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान है।