Uttar Pradesh: हर घर जल योजना की सुस्त रफ्तार , कुएं से प्यास बुझाने पर मजबूर बुंदेलखंड

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में ‘हर घर जल योजना’ की सुस्त रफ्तार हमीरपुर जिले के करीब 355 गांवों को आने वाली गर्मियों में भी प्यासा रखेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हर घर जल योजना  पर बट्टा
हर घर जल योजना पर बट्टा


हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में ‘हर घर जल योजना’ की सुस्त रफ्तार हमीरपुर जिले के करीब 355 गांवों को आने वाली गर्मियों में भी प्यासा रखेगी।

नमामि गंगे योजना के सहायक अभियंता मानवेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि जिले में पत्यौरा योजना के लिये 336.98 करोड़ व हरौैलीपुर योजना के तहत 242.65 करोेड़ रुपये खर्च होना है।

यह भी पढ़ें | यूपी में सुधरेगा भूजल स्तर,सरकार मिशन मोड में, जानिये पूरी योजना के बारे में

इसके लिये दोनो योजनाओं में 355 गांवों में पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना में यमुना नदी से पानी लिफ्ट कर उसे ट्रीटमेंट कर गांवों में पानी मुहैया कराया जायेगा। कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी जल निगम ग्रामीण को दी गयी है।

दोनो योजनाएं छह माह पहले पूरी होनी थी। जल निगम ने कार्यदायी संस्था जिंदल व पीेएनसी कंपनी को इसके लिये नियुक्त कर दिया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले, हमीरपुर में नये एसपी










संबंधित समाचार