

हरियाणा के रोहतक और समर गोपालपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद: हरियाणा के रोहतक और समर गोपालपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से श्री गंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी और छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को जुलाना में रोकना पड़ा।
जुलाना रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर ने बताया हादसे की वजह से पूर्वाह्न 11 बजकर 47 मिनट पर जुलाना पहुंची इंटरसिटी को रोक लिया गया और फिर एक बजकर 15 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को भी जुलाना रोका गया और परिचालन बहाल होने पर रवाना किया गया।