रायबरेली जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

डीएन संवाददाता

रायबरेली जिला जेल में आज रक्षाबंधन के पर्व पर छुट्टी का दिन होने के बावजूद बहनों के लिये विशेष इंतजाम किए गए थे। पर्व मनाने के लिये जेल प्रशासन द्वारा राखी व मिठाई भी उपलब्ध कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

जिला कारागार में भाई को राखी बांधती एक बहन
जिला कारागार में भाई को राखी बांधती एक बहन


रायबरेली: आज रक्षाबंधन के मौके पर रायबरेली जिला जेल (Raebareli District Jail) में भावुक माहौल रहा। शासन के निर्देश पर यहां महिला और पुरुष बंदियों को राखी बाँधने और बंधवाने की भव्य व्यवस्था की गई। इस दौरान यहां सुबह नौ बजे से ही पचास पचास के जत्थे में अपनों को राखी बाँधने और बंधवाने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि जेल प्रशासन ने भी किसी परिजनों या बंदी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है। जेल के बाहर वेटिंग रूम में पीने के पानी से लेकर दवाओं तक का इंतज़ाम किया गया। भीतर जेल प्रशासन की तरफ से राखियों और मिठाई की व्यवस्था उन परिजनों के लिए की गई है जो किसी वजह से इसे लाने में सक्षम नहीं हैं। 

बहनों ने की जेलर की तारीफ
इस दौराना जेलर हिमांशु रौतेला (Himanshu Rautela) ने बताया कि आज जेल हॉलिडे होता है लेकिन शासन के निर्देश पर सभी अधिकारी और कर्मचारी यहां तैनात रह कर सभी सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। भाई को राखी बांधने आई अलका पाण्डेय ने कहा कि आज छुट्टी के दिन भी जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन की व्यवस्था की गई जो कि बहुत अच्छी चीज रही। यहाँ राखी बांधने व मिठाई खिलाने की भी सुविधा दी गई, जिसके लिए जेलर साहब का हम धन्यवाद करते हैं। वहीं एक परिजन अर्चना ने कहा कि आज राखी के दिन जेल में बंद अपने भाई को राखी बांधकर बहुत ही अच्छा लगा।










संबंधित समाचार