Sports: सिंधू लगातार चौथे टूर्नामेंट में हारकर बाहर
स्टार महिला शटलर भारत की पीवी सिंधू का विश्व चैंपियनशिप के बाद से चल रहा निराशाजनक प्रदर्शन फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी जारी रहा जहां वह महिला एकल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।
पेरिस: स्टार महिला शटलर भारत की पीवी सिंधू का विश्व चैंपियनशिप के बाद से चल रहा निराशाजनक प्रदर्शन फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी जारी रहा जहां वह महिला एकल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।
यह भी पढ़ें: Sports: सौरव गांगुली बनें BCCI के नए अध्यक्ष, धोनी के भविष्य पर कल लेंगे बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: सिंधू कोरोना राहत कोष में देंगी 10 लाख रुपये
विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से सिंधू की यह लगातार चौथे टूर्नामेंट में मिली शिकस्त है।
यह भी पढ़ें: Sports: अबु धाबी टी-10 लीग में खेलेंगे युवराज, इस टीम के बने आइकन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें |
BWF: सिंधू ने हासिल की पांचवी रैंकिंग, साइना आठवें स्थान पर बरकरार
सिंधू फ्रेंच ओपन से पहले चीन ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में दूसरे राउंड से आगे नहीं जा पायी थीं और पेरिस में उनका सफर क्वार्टरफाइनल में थम गया। वहीं महिला एकल की अन्य पदक विजेता आठवीं सीड सायना नेहवाल भी क्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गयीं।