Sikkim: सिक्किम में मतदाताओं की संख्या एक फीसदी बढ़कर हुई 4.62 लाख
सिक्किम की नवीनतम मतदाता सूची में इस साल मतदाताओं की संख्या में लगभग एक फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गंगटोक: सिक्किम की नवीनतम मतदाता सूची में इस साल मतदाताओं की संख्या में लगभग एक फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।
जनवरी के पहले दिन जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, सिक्किम में मतदाताओं की कुल संख्या 4,050 (0.88 फीसदी) बढ़कर 4,62,456 हो गई है। इनमें से 2,32,117 पुरुष, 2,30,334 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर हैं।
यह भी पढ़ें |
सिक्किम में वाहन फिसलने से महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूची की समीक्षा के दौरान 13,716 नाम जोड़े गए, और 9,666 नाम विभिन्न कारणों, मृत्यु के कारण, हटा दिए गए।
इसके अलावा मतदाता सूची में 3,856 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है। राज्य में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 1,992 है।
यह भी पढ़ें |
World Environment Day: सिक्किम सीएम तमांग ने दी विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई