Chandauli News: विशालकाय मगरमच्छ दिखा, लोगों की थमी सांसें

यूपी के चंदौली में डैम से निकलकर मगरमच्छ ग्रामीण अंचल में पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 9:03 AM IST
google-preferred

चन्दौली: जिले में डैम से निकलकर मगरमच्छ गांव के सिवान पहुंच गया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग भयभीत हो गये। पूर्व में भी मगरमच्छ इस इलाके में लोगों पर हमला कर चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला चकिया कोतवाली के विजयपुरवा के पास का है। यहां मगरमच्छ डैम से निकलकर गांव के सिवान पहुंच गया। 

विशायकाय मगरमच्छ से हड़कंप
खेती करने जा रहे किसानों ने विशालकाय मगरमच्छ को देखा तो लोगो में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ दिखने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। 

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
इसके बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। बता दें कि पूर्व में भी मगरमच्छ इस इलाके में लोगों पर हमला कर चुका है।