बारामूला में सुरक्षा बलों का घेराबंदी अभियान

सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2020, 1:26 PM IST
google-preferred

बारामूला: सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुबह नोवपोरा गांव में अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने गांव से निकास के सभी स्थलों को सील कर दिया और घर-घर में तलाशी ले रहे हैं। अभी आतंकवादियों से सामना होने की रिपोर्ट नहीं है।(वार्ता)