सिद्धार्थनगर: SP और MLA का विवाद पहुंचा DM के द्वार

डीएन ब्यूरो

यूपी के सिद्धार्थनगर में रविवार को एसपी और एमएलए के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एमएलए ने एसपी पर लगाए आरोप
एमएलए ने एसपी पर लगाए आरोप


सिद्धार्थनगर: जनपद में शासन और  पुलिस प्रशासन (Police Administration) के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है। दरअसल शोहरतगढ से अपना दल (Apna Dal) के विधायक (MLA) विनय वर्मा (Vinay Verma) ने पुलिस कप्तान (SP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने फोन पर डीएम (DM) से इस बाबत फोन पर शिकायत की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विनय वर्मा भाजपा (BJP) सरकार में सहयोगी अपना दल (एस) के  विधायक हैं। लगातार छठवें दिन गांधी प्रतिमा के सामने धरनारत विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके समर्थकों पर दबाव बनाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा रही है। 

शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक विनय वर्मा

एसपी को हटाने की मांग को लेकर धरना
गौरतलब है कि यूपी सरकार में सहयोगी दल अपना दल के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक विनय वर्मा ने मुख्यालय के नगर पालिका ऑफिस के नीचे महात्मा गॉंधी के प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन शुरू किया। उनका कहना है कि ज़ब तक जिले की एसपी को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। यह धरना प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह के खिलाफ कर रहे हैं।

डीएम को फोन करते एमएलए

विधायक ने फोन पर जिलाधिकारी से की शिकायत की। विधायक का जिलाधिकारी से फोनिक वार्तालाप का वीडियो किया वायरल हो रहा है।

इस मामले को लेकर बढ़ा विवाद
विधायक ने पिछले दिनों शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने के बाद उसमें आग लगने से हुई चालक की मौत की जांच में कुछ लोगों को बचाने का ढेबरुआ थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था।

इसके अलावा वर्मा ने जायज पैरवी करने पर शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा उनके साथ अभद्रता करने और कस्बे में मादक पदार्थ माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।

वर्मा ने दावा किया कि ढेबरुआ और शोहरतगढ़ के थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके (विनय वर्मा) साथ भेदभाव करने और उनकी बात न मानने का निर्देश दिया गया है।










संबंधित समाचार