Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने शुक्रवार रात एक घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण चुरा लिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2024, 1:07 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उसका बाजार थाना क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड नंबर 06 में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात आभूषण समेत कैश चुरा लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला उसका बाजार थाना क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड नंबर 06 का है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति धानी बाजार जनपद महराजगंज किसी घरेलू काम से गया था। पीड़ित जब सुबह अपने घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा देख हैरान रह गया। उसने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लाकर टूटा पाया जिससे कीमती आभूषण और कैश गायब मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की गश्त के बावजूद भी चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ने रही हैं। जिससे पुलिस व्यवस्था की की पोल खुल गई है।