Siddharthnagar: चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गई। आज दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2020, 5:02 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगरः शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गई।आज दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी।

शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता का अंतिम संस्कार आज दोपहर शोहरतगढ़ क्षेत्र के बान गंगा घाट पर किया गया है। हिन्दू युवा वाहिनी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था।मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता (फाइल फोटो)

बीते 15 दिसंबर को सुभाष गुप्ता निजी गाड़ी से अपने छोटे भाई को देखने दिल्ली जा रहे थे। उनके छोटे भाई बीमार थे जिनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जैसे ही ये नोएडा पहुंचे इनकी कार का एक्सिडेंट हो गया था जिसमें चालक सहित तीन लोगो की मौत हो गई थी और सुभाष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई।