हिंदी
यूपी के सिद्धार्थनगर में नायब तहसीलदार पर महिला व ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाकार हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जनपद के तहसील बांसी के मिठवल कला गांव की रहने वाली एक महिला ने बांसी नायब तहसीलदार बिंदेश गुप्ता के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी बांसी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने बताया कि नायब तहसीलदार रात्रि लगभग 8 बजे आए और घर में घुस गए घर गिराने की धमकी देकर हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए उन्हें देखकर तहसीलदार वहां से चले गए।
पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि नायब तहसीलदार रात में गए थे और देखा भी गया है कि नायब तहसीलदार महिला के घर में थे जब वहां सभी लोग पहुंचने लगे तो नायब तहसीलदार घर में से निकले और चले गए।
इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार विजेंद्र गुप्ता ने कुछ बोलने से मन कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी होगा वह मुझे स्वीकार होगा।
No related posts found.