सिद्धार्थनगर: अधिकारी पर शराब पीकर महिला से गंदी हरकत का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के सिद्धार्थनगर में नायब तहसीलदार पर महिला व ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाकार हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

महिला ने ग्रामीणों संग दर्ज करायी शिकायत
महिला ने ग्रामीणों संग दर्ज करायी शिकायत


सिद्धार्थनगर: जनपद के तहसील बांसी के मिठवल कला गांव की रहने वाली एक महिला ने बांसी नायब तहसीलदार बिंदेश गुप्ता के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी बांसी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने बताया कि नायब तहसीलदार रात्रि लगभग 8 बजे आए और घर में घुस गए घर गिराने की धमकी देकर हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए उन्हें देखकर तहसीलदार वहां से चले गए।

यह भी पढ़ें | Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि नायब तहसीलदार रात में गए थे और देखा भी गया है कि नायब तहसीलदार महिला के घर में थे जब वहां सभी लोग पहुंचने लगे तो नायब तहसीलदार घर में से निकले और चले गए।

इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार विजेंद्र गुप्ता ने कुछ बोलने से मन कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी होगा वह मुझे स्वीकार होगा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बदहाल सड़कों पर राहगीर हो रहे चोटिल, बेखबर बैठे जिम्मेदार










संबंधित समाचार