सिद्धार्थनगर: विधायक ने भाषण के बीच भरी सभा में पटके माइक, नाराज होकर छोड़ा मंच, जानिये पूरा दिलचस्प मामला

सिद्धार्थनगर में भाषण के बीच नेताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने भरी सभा में माइक पटक डाले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2023, 7:08 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: नेताओं के मंच और भाषण से जुड़े कई तरह के किस्से आपने सुने होंगे और देखे भी होंगे। लेकिन सिद्धार्थनगर में मंगलवार को जो कुछ हुआ, वह अक्सर कम देखने को मिलता है। यहां भाषण के बीच नेताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने भरी सभा में माइक पटक डाले।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला जोगिया ब्लॉक में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान की है।

यहां भाषण के ठीक बीच माइक बंद हो गया। भाषण दे रहे विधायक सदर ने भरी सभा में मंच से ही माइक को गुस्से में फेंक दिया। 

उन्होंने मंच पर रखे दूसरे माइक को भी लिया और भाषण देने लगे लेकिन वो माइक भी नहीं चला। जिससे गुस्से में उन्होंने मंच छोड़ दिया। 

विधायक द्वारा दो माइक को फेंकने, पटकने और गुस्से में मंच से उठकर जाने का विडियो अब वायरल हो रहा है।

Published : 
  • 26 December 2023, 7:08 PM IST

Related News

No related posts found.