सिद्धार्थनगर: गौमाता के साथ क्रूरता, रस्सी से बांधकर मृत गौमाता को ट्रैकटर से घसीटा, वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर जनपद के खुनियांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मानकर में गौशाला से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने जिम्मेदार अफसरों के होश उड़ा दिए हैं‌। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 9:00 AM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: एक और जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यह बात कहते दिखते हैं कि गोवंशों को संरक्षित किया जाए गौशालयों में उनकी बेहतर से बेहतर ढंग से देखभाल व समुचित इलाज किया जाए, वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थनगर जनपद के खुनियांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मानकर में गौशाला से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने जिम्मेदार अफसरों के होश उड़ा दिए हैं‌। 

इस वायरल वीडियो में गौशाला कर्मी द्वारा एक गौ माता का पैर रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचते हुए दिखाई दे रहा है  फिर भी गौशाला कर्मियों का दिल नही पसीजा, जिम्मेदारों की इस कृत्य की जहां तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारी ने निंदा की है वहीं क्षेत्र के लोगों में बहुत अधिक गुस्सा है, लोगों का कहना है कि अगर गोवंश को किसी तरह की समस्या थी तो कहीं प्रशासनिक अफसरों को यह बात बता सकते थे बुधवार सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसका संज्ञान जिम्मेदार  लेते हुए कार्रवाई करने की बात कहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी ने कहा कि वीडियो देखकर मन बहुत दु:खी है कि मरी हुई गौमाता के साथ इतनी बड़ी क्रुरता यहाँ मानवता की सारी हदें पार कर दिया गया मन में इतनी पीड़ा है कि बयां नही कर सकता, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और गौशालाओं को लेकर बहुत गम्भीर है।

सरकार करोड़ों रुपये  प्रति वर्ष गौशालाओं पर खर्च करती है मगर सरकारी धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, गौशालाओं में गौमाता को भोजन,पानी हरा चारा, पशु आहार आदि की उचित व्यवस्था नहीं मिल रहा है व बिमार गौमाताओं को सही ढंग से उपचार नहीं मिल पाता है जिसके कारण आए दिन गौमाताएँ कमजोर व रोगग्रस्त होकर काल के गाल में समा रही हैं।

ग्राम पंचायत मनकर के प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया गौशाला में 126 गौवंश संरक्षित हैं , एक गौमाता की मृत्यु हो गयी थी जिन को दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था मगर भंडा टूट जाने के कारण ट्रैकटर बुलाना पड़ा। 

पशुचिकित्सक खुनियांव डा0 बिजय प्रकाश से बात करने पर उन्होंने  गैर जिम्मेदाराना ब्यान देते हुए कहा कि मेरा क्षेत्र नहीं है वीडियो साहब के साथ में हम गये थे मृतक गौमाता के बारे में हम को कुछ जानकारी नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार इस समबन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी खुनियांव से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि हम मनकर गौशाला पर गये थे एक गौमाता की मृत्यु हो गई थी जिन को ट्रैकटर में बांधकर खींचा गया था। हमने एक- एक बिन्दुओं पर गहनता से जांच -पड़ताल किया है वहाँ कुछ कमियाँ मिली हैं ग्राम प्रधान मौके पर उपलब्ध नहीं हुए। ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त - सख्त कार्यवाही किया जायेगा।

Published :