सिद्धार्थनगर के CMO डॉ. नरेंद्र वाजपेयी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिये एक्शन की ये बड़ी वजह

सिद्धार्थनगर के सीएमओ डॉ. नरेंद्र वाजपेयी को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उन पर एक्शन की ये बड़ी वजह

Updated : 19 January 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के जिला चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र वाजपेयी को विभागीय कार्यों में लापरवाही और ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल भारी पड़ गया। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉ. नरेंद्र वाजपेयी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डॉ. वाजपेयी के मामले में निदेशक, प्रशासन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके साथ ही अयोध्या के स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत सहायक आचार्य  डॉ. मेराज अहमद को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

डॉ. नरेंद्र वाजपेयी 

डॉ. नरेंद्र वाजपेयी पर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने और अनियमित के गंभीर आरोपों के चलते ये कार्रवाई की गई। 

डॉ. नरेंद्र वाजपेयी ने 20 दिनों में कई बार सीएचसी  अधीक्षक को बदला था। ट्रांसफर-पोस्टिंग का यह खेल उनको भारी पड़ा।

Published : 
  • 19 January 2024, 5:50 PM IST