सिद्धार्थनगर: उसका बाजार का सीएचसी बना गंदगी और कूड़ों का हब, देखिये अस्पताल की दुर्दसा

सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार का सीएचसी गंदगी और कूड़ों का हब बन गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 11:48 AM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: जनपद के उसका बाजार में स्थित सीएचसी की हालत अब ऐसी हो गई जिसे देख हर किसी का मन गिनगिना जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब अस्पताल पहुंची तो वहां हर कोने में गंदगी का अंबार लगा दिखा है। वहीं अस्पताल की दीवारें दरारों की रूपरेखा में ढली दिखाई दी।

अस्पताल की ऐसी हालत देख ये कहना गलत नहीं को कि ये अस्पताल अब गंदगी और कूड़ों का हब बन गया है।  

जर्जर हालत में दिख रही अस्पताल की छत और साफ न हुए वहां के शौचालय की दुर्व्यवस्था प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही हैं। 

सीएचसी की ये हालत और वहां फैली गंदगी ने जिम्मेदारों को कई सवालों के घेरे में को लाकर खड़ा कर दिया है।

मेडिकल वेस्ट दे रहा बीमारियों को दावत
सीएचसी के बाएं तरफ मेडिकल वेस्ट का ढेर बीमारियों को दावत दे रहा है। मेडिकल वेस्ट का ढेर उसी तरह खुले में पड़ा हुआ है।